logo

राजनीति *मोदी पर निजी हमले कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा विपक्ष* *लालू यादव के बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला



उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्ष को निजी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए बल्कि जनता के मुद्दे उठाने चाहिए. चौकीदार, अडानी-अंबानी, राफेल, परिवार- पीएम मोदी के खिलाफ ये सब मुद्दे काम नहीं करते हैं.

*श्रीनगर*

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले विपक्ष के लिए उलटे पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के परिवार के बारे में टिप्पणी करके विपक्षी दल सेल्फ गोल कर रहे हैं. उन्होंने उपरोक्त बातें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा प्रधानमंत्री के परिवार को लेकर तंज कसने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहीं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया गया था, जो विपक्ष को ही उल्टा पड़ गया था. बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस विपक्ष के 'इंडिया गुट' का हिस्सा है.

उमर अब्दुल्ला ने मीडिया कर्मियों से कहा, 'मैं कभी भी ऐसे नारों के पक्ष में नहीं था और न ही इनसे हमें कोई फायदा होता है. दरअसल, जब हम ऐसे नारे लगाते हैं तो इसका विपरीत असर होता है, इससे हमें ही नुकसान होता है. मतदाता इन नारों से संतुष्ट नहीं हैं, वह जानना चाहते हैं कि आज उसके सामने जो समस्याएं हैं उनका समाधान कैसे किया जाएगा. वे रोजगार, कृषि संकट से निपटने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को फिर से सक्रिय करने के तरीके बारे में जानना चाहते हैं. मतदाता किसी का परिवार है या नहीं इस बारे में नहीं जानना चाहते'.

*हमने पीएम मोदी को खुला गोल पोस्ट दे दिया*

पीएम के परिवार को लेकर लालू यादव के हालिया बयान का जिक्र करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'अब, हमने उन्हें (मोदी को) एक खुला गोल पोस्ट दे दिया है. उन्होंने यह कहकर मौके का फायदा उठाया है कि मोदी उन लोगों का है जिनका कोई नहीं है. इसका अब हमारे पास कोई जवाब नहीं है. मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि हमें ऐसी निजी राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि जनता के मुद्दे उठाने चाहिए. चौकीदार, अडानी-अंबानी, राफेल, परिवार- पीएम मोदी के खिलाफ ये सब मुद्दे काम नहीं करते हैं'.

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा पीडीपी के लिए कश्मीर घाटी में कोई सीट नहीं छोड़ने और इंडिया ब्लॉक पर इसके प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'परिस्थितियों ने पीडीपी को सीट शेयरिंग से बाहर किया, मेरी पार्टी ने नहीं'. उन्होंने कहा, 'पिछले संसदीय चुनाव में पीडीपी तीसरे नंबर पर आई थी और यह कैसे उचित है कि नंबर एक या नंबर दो वाली पार्टी सीट पर दावा छोड़कर तीसरे नंबर को दे देगी? इसके अलावा, मुझे सीट ( दक्षिणी कश्मीर-राजौरी ) पर भाजपा का कोई प्रभाव नहीं दिखता है. जहां तक गठबंधन का सवाल है, तो इसे जिंदा रखना हर पार्टी की जिम्मेदारी है'.

*पीडीपी ने NC के साथ गठबंधन धर्म नहीं निभाया*

उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'आप हमसे उनके (पीडीपी) लिए सीटों के बारे में पूछते हैं, लेकिन जब वे अपने सोशल मीडिया हैंडल से एनसी पर निशाना साधते हैं, तो आप उनसे यह नहीं पूछते कि क्या यही गठबंधन धर्म है… जब पाकिस्तान में चुनाव होते हैं तब भी एनसी पर हमला किया जाता है. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि पाकिस्तान चुनाव में जो हुआ, उसने लोगों को 1987 के चुनाव में यहां जो हुआ उसकी याद दिला दी. ये कौन सा गठबंधन धर्म है? मुझे इंडिया ब्लॉक में शामिल होने से पहले पता होता कि गठबंधन के किसी अन्य पार्टी की खातिर मुझे अपनी पार्टी को कमजोर करना होगा, तो शायद मैं इसमें कभी शामिल नहीं होता'. आज तक

9
623 views